Adulteration Test at HOme मिलावट घर पर जाँचे
सामान(प्रोडक्ट)में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए व्यापारी कुछ ऐसे सस्ते तत्वों का मिलावट करते है जो हमारी सेहत के लिए काफी नुकसान दायक होते है। जिन मिलावटी तत्वों से कैंसर,दिमाग की बिमारी ,नर्व तंत्र ख़राब होना,नपुंसकता,त्वचा रोग,एलर्जी,नवजात बच्चो की मृत्यु और महामारी जैसी घातक बीमारिया हो जाती है। कभी कभी घातक मिलावटी तत्व खेत से ही मिले हुए आ जाते और व्यापारी उसको अलग नहीं करवाते, मेहनताना बचने के लिए।
भारत में 52 % बीमारी मिलावटी तत्वों और कंटैमिनेशन की वजह से होता है जिसमे कीटनासक और मेटल से भी होने वाली बीमारियां शामिल होती है.
खाद्य पदार्थों में मिलावटी तत्वों की पहचान करना सीखने के लिए आप निचे दिए गए लिंक को क्लिक करें। |
No comments:
Post a Comment
आप अपनी राय हमारे तक पहुचाये इस कमेंट बॉक्स के माधयम से !
मै Dankeshwar देवांगन आपकी राय का प्रतिछा कर रहा हूँ !